Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पटना में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लाठी-डंडों से भिड़ंत, पीएम मोदी और उनकी मां पर टिप्पणी से भड़का बवाल।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

राजधानी पटना में शुक्रवार को बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बवाल हो गया। कांग्रेस कार्यालय के बाहर दोनों दलों के समर्थक आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते झड़प हिंसक रूप ले ली। बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर झंडे और डंडों से हमला किया। पुलिस को बीच-बचाव कर स्थिति संभालनी पड़ी, लेकिन इस दौरान कई लोग घायल हो गए और कांग्रेस दफ्तर परिसर में खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा।

दरभंगा की रैली से उपजा विवाद

इस पूरे घटनाक्रम की जड़ दरभंगा में गुरुवार को हुई वोटर अधिकार यात्रा से जुड़ी है। वहां आयोजित कांग्रेस कार्यक्रम के मंच से एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर दी। वीडियो वायरल होते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया।

बीजेपी ने इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई—एक पटना के कोतवाली थाना में पार्टी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने और दूसरी दरभंगा के सिमरी थाना में जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी ने।

बीजेपी का आरोप और चेतावनी

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बीजेपी शांतिपूर्ण विरोध के लिए कांग्रेस कार्यालय गई थी, लेकिन अंदर से उन पर पथराव और हथियार दिखाए गए। उन्होंने चेतावनी दी—

“बीजेपी कार्यकर्ता ईंट और बंदूक से डरने वाले नहीं हैं। प्रधानमंत्री की मां का अपमान हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। कांग्रेस और राजद नेताओं को चेतावनी है कि बिहार में चलना मुश्किल न करें।”

कांग्रेस का पलटवार

वहीं, कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा—

“झूठ और हिंसा कभी सच और अहिंसा पर जीत नहीं सकते। चाहे जितना मारो-पीटो, हम संविधान और सत्य की रक्षा करते रहेंगे। सत्यमेव जयते।”

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी बीजेपी पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि उनके ही लोग कांग्रेस की बैठकों में घुसकर गलत नारे लगाते हैं और बाद में वही मुद्दा बनाकर उपद्रव करते हैं।

पुलिस और आयोग की कार्रवाई

डीएसपी (कानून-व्यवस्था) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। मामले की जांच जारी है।

वहीं, बिहार राज्य महिला आयोग ने भी स्वतः संज्ञान लेते हुए दरभंगा डीएम को पत्र भेजा है। आयोग ने टिप्पणी को “अशोभनीय और महिलाओं की गरिमा पर हमला” बताया है तथा कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सीएम नीतीश का बयान और गिरफ्तारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस पूरे विवाद की निंदा की और कहा कि इस तरह की अभद्र भाषा लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है।

शुक्रवार सुबह दरभंगा पुलिस ने वीडियो में दिख रहे आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान मोहम्मद रिज़वी उर्फ राजा (20), निवासी भपुरा, थाना सिंहवाड़ा, दरभंगा के रूप में हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *