Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया में सनसनीखेज डबल मर्डर, एक की गोली से मौत तो दूसरे को जिंदा जलाया।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया जिले में एक ही रात दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। भरगामा थाना क्षेत्र के धनेश्वरी पंचायत वार्ड संख्या 13 में शुक्रवार की देर रात करीब तीन बजे दो लोगों की हत्या की गई।

पहली वारदात में वार्ड संख्या 13 निवासी जयकुमार यादव (45 वर्ष), पिता विष्णुदेव यादव को अज्ञात अपराधियों ने डिपो के पास कनपटी में गोली मार दी। वहीं दूसरी ओर, उसी पंचायत निवासी स्वर्गीय कमलेश्वरी यादव के दामाद नयन यादव (40 वर्ष), पिता योगानंद यादव, जो पिछले करीब 20 वर्षों से अपने ससुराल में ही रह रहे थे, को उनके ही घर में जिंदा जला दिया गया। हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख हो गया।

घटना की सूचना पर भरगामा थाना पुलिस, एफएसएल टीम और डीआईयू मौके पर पहुंच गई। खुद एसपी अंजनी कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गहन छानबीन की। पुलिस का कहना है कि दोनों हत्याओं के पीछे जमीन विवाद की कड़ी जुड़ी हो सकती है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पहले गोली चली या आगजनी की घटना हुई। जांच जारी है और पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

लगभग दो एकड़ भूमि विवाद को लेकर हुआ यह डबल मर्डर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैलाए हुए है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *