Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नरपतगंज में विकास का शिलान्यास: सांसद- विधायक ने करोड़ों की सड़कों और पुल परियोजनाओं की रखी नींव।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड में आज विकास की नई इबारत लिखी गई। लोकसभा सांसद प्रदीप कुमार सिंह और नरपतगंज के विधायक जयप्रकाश यादव ने संयुक्त रूप से करोड़ों की लागत से बनने वाली कई सड़क और पुल परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

यह निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग के ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत कराया जा रहा है। जिन योजनाओं की नींव रखी गई उनमें प्रमुख रूप से—

  • एलओ44-पीडब्ल्यूडी रोड से कुजरा टोला (वीआर-44) तक 2.420 किलोमीटर लंबे उच्च स्तरीय आर.सी.सी. मार्ग का निर्माण।
  • मवेशी हाट से नंदग्राम तक सड़क निर्माण।
  • एलओ25 जललिया मोड़ से आर.ई.ओ. रोड गमहरिया (वीआर-14) तक नई सड़क का निर्माण।

इन सड़कों और पुलों के तैयार हो जाने से ग्रामीणों की बड़ी आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। क्षेत्र में आवाजाही आसान होगी, व्यापार को नई गति मिलेगी और शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच और भी सहज हो जाएगी।

इस अवसर पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा—
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। इन सड़कों से गाँव-गाँव तक विकास की किरण पहुंचेगी। अररिया के सर्वांगीण विकास का संकल्प मेरा लक्ष्य है और इसे पूरा कर मैं ही चैन लूंगा।”

वहीं, विधायक जयप्रकाश यादव ने कहा—
“हमारे विधानसभा क्षेत्र में सड़क और पुलों का जाल बिछाया जा रहा है। हर गांव और हर परिवार तक सुविधाएं पहुंचाना ही हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।”

इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय झा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा, जिला परिषद सदस्य किरण कुमारी, सत्यनारायण मंडल समेत अनेक जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया और इसे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *