किशनगंज शहर के मिलनपल्ली स्थित स्पीड किड्स स्कूल का माहौल सोमवार को शतरंज की बिसात से सजा रहा। अवसर था जिला शतरंज संघ और इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क स्पीड शतरंज प्रतियोगिता का, जिसमें सौ से अधिक बच्चों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक एवं जिला शतरंज संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीप कुमार ने दीप प्रज्वलन कर की। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि शतरंज केवल खेल ही नहीं, बल्कि एक ऐसा माध्यम है जो बच्चों की बौद्धिक क्षमता, धैर्य और तार्किक सोच को नई दिशा देता है।
प्रतियोगिता तीन वर्गों—यूकेजी, प्रथम और ओपन—में कराई गई। आयोजन सचिव एवं चेस क्रॉप्स प्रमुख कमल कर्मकार और संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने जानकारी दी कि बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम संयोजक और प्रशिक्षक निरोज खान ने परिणाम घोषित किए।
यूकेजी वर्ग: आयांश सिन्हा प्रथम, हर्षित आनंद द्वितीय, धीरज कुमार सिंह तृतीय।
प्रथम वर्ग: रौनक दास प्रथम, अनंत अभिनंदन द्वितीय, अहान कुमार तृतीय।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय परिवार का विशेष सहयोग रहा। कविता दास, सुभश्री, मालविका पाल, दीपमाला, संदीप, अंकिता, अदिति, साजिया समेत कई सहयोगियों ने मिलकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
किशनगंज शहर के मिलनपल्ली स्थित स्पीड किड्स स्कूल का माहौल सोमवार को शतरंज की बिसात से सजा रहा। अवसर था जिला शतरंज संघ और इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क स्पीड शतरंज प्रतियोगिता का, जिसमें सौ से अधिक बच्चों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक एवं जिला शतरंज संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीप कुमार ने दीप प्रज्वलन कर की। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि शतरंज केवल खेल ही नहीं, बल्कि एक ऐसा माध्यम है जो बच्चों की बौद्धिक क्षमता, धैर्य और तार्किक सोच को नई दिशा देता है।
प्रतियोगिता तीन वर्गों—यूकेजी, प्रथम और ओपन—में कराई गई। आयोजन सचिव एवं चेस क्रॉप्स प्रमुख कमल कर्मकार और संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने जानकारी दी कि बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम संयोजक और प्रशिक्षक निरोज खान ने परिणाम घोषित किए।
यूकेजी वर्ग: आयांश सिन्हा प्रथम, हर्षित आनंद द्वितीय, धीरज कुमार सिंह तृतीय।
प्रथम वर्ग: रौनक दास प्रथम, अनंत अभिनंदन द्वितीय, अहान कुमार तृतीय।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय परिवार का विशेष सहयोग रहा। कविता दास, सुभश्री, मालविका पाल, दीपमाला, संदीप, अंकिता, अदिति, साजिया समेत कई सहयोगियों ने मिलकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
Leave a Reply