Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मतदान सूची में सुधार और आपत्तियाँ अब नामांकन की तिथि तक संभव।

सारस न्यूज, किशनगंज।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के सचिव श्री ओम शंकर ने जानकारी दी है कि मतदाता सूची से जुड़ी दावे, आपत्तियाँ और सुधार अब निर्धारित अंतिम तारीख 01 सितम्बर 2025 के बाद भी किए जा सकते हैं। मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद प्रस्तुत किए गए ऐसे आवेदन नामांकन की तिथि तक स्वीकार और विचार किए जाएंगे। यह व्यवस्था माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के आदेश के अनुपालन में की गई है।

सचिव ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय में संदर्भित Writ Petition (Civil) No. 640/2025 व जिला न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज, श्री सुशांत कुमार के निर्देशों के तहत विशेष पहल की गई है। इसके अंतर्गत जिले के विभिन्न पारा विधिक स्वयं सेवकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि वे मतदाताओं और राजनीतिक दलों को ऑनलाइन आवेदन (दावे, आपत्तियाँ, सुधार) दर्ज कराने में प्रत्यक्ष सहयोग कर सकें।

इन स्वयंसेवकों से न केवल ऑनलाइन सुविधा प्राप्त की जा सकती है बल्कि वे मतदाताओं को आवश्यक मार्गदर्शन और तकनीकी सहयोग भी प्रदान करेंगे।
इस कार्य हेतु नियुक्त पारा विधिक स्वयंसेवकों में शामिल हैं –

  • श्री सुमित साह (मो. 7903402660)
  • श्री मनोज कुमार (मो. 9304753431)
  • श्री सलमान खुर्शीद (मो. 7488249529)
  • श्री संदीप ठाकुर (मो. 9835695081)
  • श्री राजा हंसदा (मो. 8809863554)
  • श्री सुनील कुमार ठाकुर (मो. 8409021341)
  • श्रीमती सीमा देवी (मो. 8294455379)
  • श्री दिलीप कुमार राम (मो. 9801106629)
  • श्री रवि कुमार सिंह (मो. 6202399556)
  • श्रीमती रीना देवी (मो. 6207905057)
  • सुश्री मामपि कुमारी (मो. 9341175177)

अंत में सचिव ओम शंकर ने जिले के मतदाताओं से अपील की है कि यदि उन्हें मतदाता सूची से जुड़ी किसी भी प्रकार की आपत्ति, दावा या सुधार से संबंधित आवेदन ऑनलाइन दर्ज करना हो, तो उपरोक्त स्वयंसेवकों अथवा अपने क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से तत्काल संपर्क करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *