राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में मुजफ्फरपुर स्थित गायत्री शक्तिपीठ में एक दिवसीय जोन स्तरीय गोष्ठी का आयोजन दिव्यता और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में जोन, उप-जोन सहित कुल 16 जिलों से बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के सक्रिय परिजनों, भाई-बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
गोष्ठी में उपस्थित गायत्री शक्तिपीठ के सहायक ट्रस्टी श्री मिक्की साहा ने वर्ष 2026 में शान्तिकुंज हरिद्वार में आयोजित होने वाले जनशताब्दी महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जिले से अधिक से अधिक अंशदान और समयदान देने का संकल्प दिलाया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन ऐतिहासिक होगा, जिसमें देश-विदेश से लाखों की संख्या में गायत्री परिवार के साधक व परिजन शामिल होंगे।
श्री साहा ने यह भी बताया कि जनशताब्दी वर्ष को ध्यान में रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक अभियानों की श्रृंखला चलाई जा रही है। इनमें प्रमुख हैं –
- यज्ञ-हवन एवं देवस्थापन संस्कार
- संस्कार महोत्सव एवं दीप महायज्ञ
- “आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी” अभियान
- नशा मुक्ति जागरूकता अभियान
- पौधारोपण, स्वच्छता अभियान एवं गंगा सफाई
- भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा सहित कई अन्य रचनात्मक गतिविधियाँ।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने गायत्री परिवार के संस्थापक पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के विचारों को दोहराया, जिनका मूल मंत्र है:
“हम बदलेंगे, युग बदलेगा। हम सुधरेंगे, युग सुधरेगा।”
उन्होंने समाज को नैतिक एवं आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाने की प्रेरणा दी।
गोष्ठी की अध्यक्षता जोन प्रभारी शशिभूषण ठाकुर ने की, जबकि कार्यक्रम में मुख्य ट्रस्टी सुदामा राय, प्रखंड संयोजक नवीन कुमार मल्लाह, वित्तीय प्रबंधक हेमंत चौधरी, सहायक प्रबंधक कृष्णा नंद चौधरी, ब्रजेश चंद्र रोशन, जिला संयोजक सौरभ कुमार सहित अनेक सक्रिय कार्यकर्ता एवं परिजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया गया और 2026 के जनशताब्दी समारोह को युग परिवर्तन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव बताया गया।