सारस न्यूज़, अररिया।
भरगामा थाना पुलिस ने रविवार रात अनंत पूजा मेले से हथियारों से लैस एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसारा निवासी रॉबिन यादव (28), पिता श्यामनंद यादव के रूप में हुई है।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
भरगामा थाना में पदस्थापित पुअनि शंभु कुमार झा को गुप्त सूचना मिली कि अनंत पूजा मेला में कुछ संदिग्ध युवक हथियार के साथ मौजूद हैं। सूचना तत्काल थानाध्यक्ष राजेश कुमार तक पहुंचाई गई। इसके बाद एक विशेष छापेमारी टीम का गठन कर मेले में दबिश दी गई।
जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो देखा कि ग्रामीणों ने एक युवक को अपने घेरे में ले रखा है। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को कब्जे में लिया।
हथियार और बरामदगी
तलाशी के दौरान आरोपी की कमर से एक लोडेड पिस्टल मैगजीन सहित मिली, जिसमें 03 जिंदा कारतूस मौजूद थे। जेब से एक और मैगजीन बरामद हुई, जिसमें 02 जिंदा कारतूस थे। इसके अलावा, पुलिस ने उसके पास से नकद 2200 रुपये और एक बाइक भी जब्त की है।

एसपी की प्रेस वार्ता
एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ग्रामीणों की सूझबूझ और तत्परता से पुलिस को बड़ी सफलता मिली। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर भरगामा थाना लाया गया और उसके खिलाफ कांड संख्या 312/25 दर्ज की गई है।
दर्जनों मामले दर्ज
पुलिस जांच में सामने आया कि रॉबिन यादव पर पहले से ही दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें रानीगंज थाना कांड संख्या 135/18, 14/19, 492/20, 121/21, 135/21, 20/22, 25/22, 115/21, 153/21, 235/21, 328/21 और भरगामा थाना कांड संख्या 16/19 शामिल हैं। आरोपी हाल ही में न्यायिक हिरासत से बाहर आया था और पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पुअनि शंभु झा, गृह रक्षक धीरज ठाकुर, अजय कुमार और रंजन कुमार पासवान सहित पूरी पुलिस टीम मौजूद थी।