सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज, 10 सितंबर 2025 – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना स्थित सचिवालय से आयोजित राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जिले के कुल 1,64,068 सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से पेंशन की राशि हस्तांतरित की गई। इस अवसर पर अगस्त माह के लिए पेंशन की बढ़ी हुई दर ₹1100 प्रति लाभुक के हिसाब से किशनगंज जिले में कुल ₹18,19,37,900 (अठारह करोड़ उन्नीस लाख सैंतीस हजार नौ सौ रुपये) का भुगतान किया गया।
जिले में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पेंशनधारियों को लाभ पहुंचाया गया, जिनमें प्रमुख योजनाएँ इस प्रकार हैं–
- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना: 53,099 लाभुकों को ₹5,96,23,200
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना: 69,603 लाभुकों को ₹7,66,16,900
- लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना: 6,088 लाभुकों को ₹67,57,700
- बिहार निराश्रित पेंशन योजना: 10,022 लाभुकों को ₹1,10,61,800
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना: 22,461 लाभुकों को ₹2,48,02,700
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना: 2,795 लाभुकों को ₹30,75,600
इन योजनाओं के जरिए वृद्धजन, विधवा, निराश्रित एवं दिव्यांगजनों को आर्थिक सहारा प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकें।


जिला प्रशासन, किशनगंज ने कहा कि राज्य सरकार की यह पहल सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है और इसका लाभ समाज के सबसे कमजोर वर्ग तक पहुँच रहा है।