Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के 15 सितंबर को पूर्णिया दौरे को लेकर समीक्षात्मक बैठक सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 सितंबर को पूर्णिया में सीमांचल और कोसी वासियों को बड़ी सौगात देने वाले हैं। पीएम के दौरे को लेकर NDA के नेताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। विधानसभा चुनाव से पूर्व होने वाली पीएम की रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए NDA के नेताओं द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। उसी क्रम में गुरुवार को किशनगंज शहर के दिगम्बर जैन भवन में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के दौरे को लेकर समीक्षात्मक बैठक सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।

आयोजित समीक्षात्मक बैठक में जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह सहित अन्य नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने जिले के चारों विधानसभा सीटों पर NDA उम्मीदवारों को जिताने का संकल्प लिया। वहीं, “2025 से 2030 फिर से नीतीश” का नारा भी दिया गया।

बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे बिहार में विकास की बयार बह रही है। बिना भेदभाव के सड़क, शिक्षा सहित तमाम क्षेत्रों में कार्य हो रहा है। आधी आबादी के लिए सरकार ने अहम फैसला लिया है। हर परिवार की एक महिला को दस हजार रुपए देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है।

जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद संजय झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि पूर्णिया से कभी हवाई जहाज उड़ेगा, यह किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था। उन्होंने कहा कि सरकार सभी के लिए कार्य करती है, तो चुनाव के समय भी लोगों को यह याद रखना चाहिए—आख़िर तब गड़बड़ क्यों हो जाती है?

राजद पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि “लालटेन वाला फॉर्म मत भरिएगा, वरना जो दस हजार है वो भी निकाल लेगा। लालटेन वाला कभी कुछ दिया है जो अब देगा? बाजार में अब लालटेन ही मिलता है।”

वहीं, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने राजद के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि पहले अपहरण उद्योग चलता था, वाहन की खिड़की से लोग राइफल निकालकर चलते थे, लोगों को आतंकित किया जाता था। लेकिन अब कानून का राज है—कोई ऐसा करेगा तो जेल जाएगा।

इस मौके पर पूर्व मंत्री नौशाद आलम, गोपाल अग्रवाल, सिकंदर सिंह, प्रहलाद सरकार, शिशिर दास, इंद्रदेव पासवान, मो. कलीमुद्दीन, सुशांत गोप, हबीबुर रहमान, डॉक्टर शाहजहां, गोपाल मोहन सिंह, बुलंद अख्तर हाशमी, फैसल अहमद, परवेज आलम उर्फ गुड्डू, ज्योति कुमार सोनू, पंकज साहा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *