Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मोदी देंगे पूर्वी भारत को रेल तोहफा: अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों का वर्चुअल उद्घाटन 15 सितंबर को।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्वी भारत के रेल नेटवर्क को एक नया आयाम देने जा रहे हैं। वे पूर्णिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोगबनी-इरोड अमृत भारत एक्सप्रेस, सहरसा-छेहरटा (अमृतसर) अमृत भारत एक्सप्रेस और जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। इसी मौके पर कटिहार-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस का उद्घाटन भी किया जाएगा।

रेलवे ने गुरुवार को इन ट्रेनों के उद्घाटन स्पेशल सेवाओं की समय सारिणी जारी कर दी है, जिससे आम यात्रियों को राहत और बेहतर कनेक्टिविटी की सौगात मिलेगी।

अमृत भारत एक्सप्रेस के रूट
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, सरस्वती चंद्रा के अनुसार, सहरसा-छेहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस सुपौल, सरायगढ़, झंझारपुर, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, मुरादाबाद और अंबाला कैंट जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

वहीं, जोगबनी-इरोड अमृत भारत एक्सप्रेस पूर्णिया, कटिहार, मानसी, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, प्रयागराज, छिवकी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, विजयवाड़ा, परेम्बूर और काटपाडी जैसे शहरों को जोड़ेगी, जिससे उत्तर और दक्षिण भारत के बीच यात्रा आसान होगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट
जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस फारबिसगंज, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर जैसे मार्गों से होकर गुजरेगी। यह ट्रेन पूर्वी बिहार को राजधानी पटना से हाई-स्पीड कनेक्टिविटी देगी।

ट्रेन सेवाओं से बढ़ेगी क्षेत्रीय कनेक्टिविटी
इन नई सेवाओं के जरिए बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों को जोड़ने वाली रेल नेटवर्क और मजबूत होगी, जिससे व्यापार, पर्यटन और यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *