• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा, महिला रोजगार योजना पर भी चर्चा।

सारस न्यूज, किशनगंज।


आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल-सह-रोल ऑब्जर्वर महोदय ने आज समाहरणालय परिसर स्थित जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में जिलान्तर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों के ERO, AERO, एवं BLO सुपरवाइजरों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त दावों एवं आपत्तियों के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की गई, साथ ही चिन्हित मतदान केन्द्रों के BLO द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों एवं दस्तावेजों की जांच की गई।

आयुक्त महोदय ने निर्देश दिया कि सभी चिन्हित मतदान केन्द्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाएँ (AMF) शत-प्रतिशत उपलब्ध कराई जाएँ। इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं।

साथ ही, केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों (CAPF) के लिए चिन्हित आवास स्थलों पर चुनाव आयोग (ECI) के दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

ज्ञात हो कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निष्पादन 25 सितम्बर 2025 तक किया जाएगा, तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितम्बर 2025 (मंगलवार) को निर्धारित है।

बैठक के अंतिम चरण में महिला रोजगार योजना की भी समीक्षा की गई। जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम), जीविका द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में करीब दो लाख जीविका दीदियाँ सक्रिय हैं, जिनमें से अब तक लगभग 1.60 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से करीब 30,000 आवेदनों की ऐप पर प्रविष्टि भी की जा चुकी है। आयुक्त महोदय ने निर्देश दिया कि शेष आवेदनों की ऐप पर शीघ्र प्रविष्टि सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री जफर आलम समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *