• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कार्य संस्कृति व अनुशासन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में सोमवार को साप्ताहिक कार्य संस्कृति एवं विभागीय अनुशासन को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्टों की गहन समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने कर्म पुस्तिका संधारण, संचिकाओं के निर्गमन, बायोमेट्रिक उपस्थिति, लंबित वादों (नीलाम पत्रवाद, न्यायालय वाद), आपदा राहत, लोक शिकायत, सूचना का अधिकार, सीएम डैशबोर्ड व जनता दरबार सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

प्रमुख निर्देश:

  • सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि CWJC एवं MJC वाद किसी भी स्थिति में लंबित न रहें।
  • विभागीय कार्यों का समयबद्ध एवं प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।
  • लंबित प्रतिवेदनों एवं सेवांत लाभ से संबंधित मामलों का शीघ्र निपटारा किया जाए।

विभागीय मुद्दों पर त्वरित निर्णय:

  • दिव्यांग प्रमाण-पत्र के लिए ID जारी करने का मामला:
    जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा सभी प्रखंड पीएचसी में दिव्यांग प्रमाण-पत्र निर्गत हेतु ID उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाया गया। इस पर डीएम ने सिविल सर्जन को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।
  • भौंराहा पंचायत में सड़क मरम्मत:
    टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत वार्ड संख्या–13 में आंगनबाड़ी केन्द्र के पास बने खतरनाक गड्ढे को लेकर चिंता जताई गई। डीएम ने मनरेगा डीपीओ को तत्काल गड्ढा भरवाने का निर्देश दिया।

समाप्ति निर्देश:

बैठक के अंत में जिला पदाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि यदि कोई कार्य लंबित है, तो उसे शीघ्र पूरा करें या उच्चस्तरीय स्तर पर प्रस्तुत करें, ताकि सभी योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।

बैठक में अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार पंकज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री जफर आलम, जिला योजना पदाधिकारी सह जनसंपर्क पदाधिकारी के कुंदन कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *