• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में आयोजित होगा जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता, 23 से 25 सितंबर तक।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

किशनगंज, 15 सितंबर। खेल विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में 23 से 25 सितंबर तक जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी- सह जिला आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री विशाल राज भा.प्र.से. करेंगे।

प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले के स्कूलों के छात्रों में खेलकूद के प्रति उत्साह और समर्पण को बढ़ावा देना है। इस बार कुल 14 खेल विधाएं आयोजित होंगी, जिनमें बैडमिंटन, क्रिकेट, कबड्डी, शतरंज, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, ताइक्वांडो, रग्बी, तीरंदाजी, फुटबॉल, योगा, कुश्ती, साइक्लिंग और एथलेटिक्स शामिल हैं। ये प्रतियोगिताएं अंडर 14, 17 और 19 आयु वर्ग के छात्रों के लिए होंगी।

जिला प्रशासन ने खेल स्थलों के रूप में शहिद अस्फाकउल्ला खां स्टेडियम खगड़ा किशनगंज, इंडोर स्टेडियम किशनगंज तथा खेल भवन सह व्यायामशाला खगड़ा किशनगंज को चयनित किया है।

प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं 18 सितंबर 2025 तक अपना आवेदन संबंधित दस्तावेजों के साथ खेल भवन में जमा कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया सरल और पारदर्शी रखी गई है।

इस आयोजन का लक्ष्य केवल खेलों में भागीदारी नहीं, बल्कि टीमवर्क, समर्पण, अनुशासन और फिटनेस के महत्व को बढ़ावा देना है। जिला प्रशासन ने बताया कि यह प्रतियोगिता किशनगंज में खेलों के क्षेत्र को नई ऊँचाईयों तक पहुंचाने में सहायक साबित होगी और विद्यार्थियों के समग्र विकास में भूमिका निभाएगी।

जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने सभी संबंधित अधिकारियों और विभागों से समन्वित प्रयास करने का अनुरोध किया है ताकि यह आयोजन सफल और प्रेरणादायक साबित हो सके।


By Hasrat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *