सारस न्यूज, वेब डेस्क।
बिहार सरकार ने राज्य के पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए सात पुलिस उपाधीक्षकों (DSP) का तबादला कर दिया है। गृह विभाग की ओर से मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई, जिसमें पटना सहित कई जिलों में तैनात अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है।
तबादले की इस सूची में अररिया और नवादा के ट्रैफिक डीएसपी भी शामिल हैं, जबकि तीन अधिकारियों को विशेष सुरक्षा बल (Special Security Force) में नियुक्त किया गया है। जिन अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है, उनमें फखरे आलम, ऋषभ देव रंजन, आकाश किशोर, शत्रुघ्न कुमार मंडल, मनोज कुमार सिंह, दीवान एकराम खान और राजेश रंजन के नाम प्रमुख हैं।
गृह विभाग की आरक्षी शाखा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अररिया में मुख्यालय डीएसपी के पद पर तैनात फखरे आलम को अब वहां के ट्रैफिक डीएसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, नवादा के ट्रैफिक डीएसपी ऋषभ शिव रंजन को विशेष सुरक्षा बल, पटना में डीएसपी के रूप में भेजा गया है।
इन तबादलों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे विभिन्न जिलों में पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।