Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शगुन और परिधि जीविका सहकारी समितियों की आमसभा सम्पन्न।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज सदर प्रखंड के गाछपाड़ा, पीपला चौक स्थित शगुन जीविका महिला विकास सहकारी समिति लिमिटेड में गुरुवार को आमसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में किए गए कार्यों का पूरा विवरण प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। सभा को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने कहा कि जीविका आज ग्रामीण महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त मंच बन चुका है। सरकार महिलाओं को स्वरोजगार और सामूहिक उद्यम के लिए लगातार पहल कर रही है। उन्होंने उपस्थित दीदियों से “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” अभियान (17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक) में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया एवं त्योहारों पर स्वच्छ और कचरा मुक्त वातावरण बनाए रखने की अपील की।

डीपीएम अनुराधा चंद्रा ने बताया कि शगुन संकुल संघ के अंतर्गत चार दीदी की रसोई संचालित हो रही है, साथ ही हाउसकीपिंग, लॉन्ड्री और स्टिचिंग सेंटर जैसी पहल के जरिए महिलाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत कई जीविका दीदियों ने आवेदन किया है और उन्हें धीरे-धीरे स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है।

शगुन सहकारी समिति की अध्यक्ष रोजी बेगम ने समिति की प्रगति रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि समिति से 556 स्वयं सहायता समूह जुड़े हैं, जिनसे लगभग 6252 परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। इन समूहों को बैंकों से अभी तक 8 करोड़ रुपये से अधिक का लोन प्राप्त हुआ है। साथ ही, ICF फंड के अंतर्गत लगभग 5 करोड़ 40 लाख रुपये की वित्तीय सहायता भी मिली है। सदर अस्पताल स्थित दीदी की रसोई ने पिछले वित्तीय वर्ष में 10 लाख रुपये से अधिक का लाभ अर्जित किया। समिति को केवल ब्याज मद से लगभग 23 लाख रुपये प्राप्त हुए।

सभा में उपस्थित अन्य सदस्य जैसे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की सचिव निर्मला देवी और कोषाध्यक्ष पोप्ता देवी ने भी कार्यों की जानकारी साझा की। आगे के लक्ष्यों पर चर्चा करते हुए तय किया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अधिक सदस्य जोड़ने और नए जीविका समूह तैयार करने का लक्ष्य रखा जाएगा।

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैडरों को सम्मानित किया गया। कई दीदियों ने समिति से ऋण लेकर छोटे व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बनने के अपने अनुभव साझा किए।

सभा में बीडीओ किशनगंज सदर, बीपीएम मो. शमशेर आलम, जिला समन्वयक संदीप मिश्रा, प्रशिक्षण अधिकारी आरिफ हुसैन, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ उदय राज पटेल, और अन्य कर्मी उपस्थित थे। इसके साथ ही स्थानीय जीविका कैडर व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

इसी प्रकार परिधि जीविका महिला विकास सहकारी समिति लिमिटेड (कोचाधामन, अलता कमलपुर) में भी आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमें डीपीएम जीविका, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर सदस्याएं और प्रखंड स्तर के सभी स्टाफ शामिल हुए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *