Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में जुटीं 122 यूनिट रक्त, अररिया बना बिहार में प्रथम।

सारस न्यूज, अररिया।

तेरापंथ युवक परिषद (TYC) के 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर 17 सितंबर को रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के अंतर्गत देशव्यापी मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में अररिया जिला मुख्यालय स्थित जैन धर्मशाला में भी भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 122 यूनिट रक्त संग्रह कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया।

शिविर का शुभारंभ बुधवार को सांसद प्रदीप कुमार सिंह एवं सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. के.के. काश्यप ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह के दौरान स्वागत गान की प्रस्तुति ने माहौल को और भी गरिमामयी बना दिया।

रक्तदान का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं और समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विशेष रूप से एसपी अंजनी कुमार ने शाम 4 बजे शिविर स्थल पर पहुंचकर रक्तदान किया और लोगों को प्रेरित किया।

शिविर के समापन तक कुल 122 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। सभी रक्तदाताओं को सदर अस्पताल और तेरापंथ युवक परिषद की ओर से प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। परिषद के सदस्यों ने जानकारी दी कि इस वर्ष बिहार स्टेट ब्लड काउंसिल द्वारा आयोजित राज्यव्यापी रक्तदान अभियान में अररिया जिला प्रथम स्थान पर रहा, जो पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।

इस सफल आयोजन ने न केवल मानवता के प्रति समर्पण को दर्शाया, बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में भी एक सशक्त कदम साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *