Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एनएच-27 पर गड्ढे से बचने में कार हुई हादसे का शिकार, चार लोग गंभीर रूप से घायल।

सारस न्यूज़, अररिया।

नगर थाना क्षेत्र के सिसौना और जहांगीर बस्ती के बीच एनएच-27 फोरलेन खराब सड़क की वजह से लगातार हादसों का गवाह बन रहा है। बुधवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर बथनाहा से आ रही एक कार इसी गड्ढे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि चालक ने सामने अचानक आए बड़े गड्ढे को बचाने की कोशिश की, लेकिन कार उछलकर रेलिंग से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चार लोग गंभीर चोटों का शिकार हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक को सीट से निकालने में लोगों को करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। टक्कर में चालक और पीछे बैठे एक अन्य यात्री का पैर टूट गया, जबकि बाकी दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि महज एक महीने के भीतर यह दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले फारबिसगंज निवासी की कार इसी गड्ढे की वजह से रेलिंग पर चढ़कर पांच बार पलटी खा गई थी, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। बुधवार की दुर्घटना के बाद भीड़ जमा हो गई और मौके पर मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे।

पुलिस ने एनएचआई को सूचना देकर क्रेन बुलवाया और क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क किनारे हटवाया। घायल व्यक्ति बथनाहा निवासी है और नेपाल में अस्पताल चलाने की जानकारी मिली है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *