जिला में बिना टेंडर जारी किए निर्माण कार्यों को लेकर एक बार फिर हड़कंप मच गया है। इस मामले के संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी विशाल राज ने कड़ा रुख अपनाते हुए जांच के आदेश दिए हैं। डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सरकारी नियमों और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को केवल सरकारी गाइडलाइन के अनुरूप ही कार्य करना होगा।
डीएम ने यह भी कहा कि यदि जांच में अनियमितता पाई गई, तो न सिर्फ टेंडर रद्द किया जाएगा, बल्कि संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
गौरतलब है कि लगभग तीन महीने पहले भी भवन निर्माण विभाग द्वारा जिला कोषागार परिसर, समाहरणालय और कई अधिकारियों के आवास व कार्यालयों में लाखों की लागत से निर्माण कार्य कराए गए थे। चौंकाने वाली बात यह थी कि ये निर्माण कार्य महीनों पहले कराए गए, जबकि टेंडर बाद में जारी किया गया। उस समय भी डीएम विशाल राज ने कड़ी आपत्ति जताते हुए विभाग द्वारा जारी टेंडर को निरस्त करवा दिया था।
अब एक बार फिर ऐसे ही मामले के उजागर होने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और जांच के बाद बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
सारस न्यूज, वेब डेस्क।
जिला में बिना टेंडर जारी किए निर्माण कार्यों को लेकर एक बार फिर हड़कंप मच गया है। इस मामले के संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी विशाल राज ने कड़ा रुख अपनाते हुए जांच के आदेश दिए हैं। डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सरकारी नियमों और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को केवल सरकारी गाइडलाइन के अनुरूप ही कार्य करना होगा।
डीएम ने यह भी कहा कि यदि जांच में अनियमितता पाई गई, तो न सिर्फ टेंडर रद्द किया जाएगा, बल्कि संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
गौरतलब है कि लगभग तीन महीने पहले भी भवन निर्माण विभाग द्वारा जिला कोषागार परिसर, समाहरणालय और कई अधिकारियों के आवास व कार्यालयों में लाखों की लागत से निर्माण कार्य कराए गए थे। चौंकाने वाली बात यह थी कि ये निर्माण कार्य महीनों पहले कराए गए, जबकि टेंडर बाद में जारी किया गया। उस समय भी डीएम विशाल राज ने कड़ी आपत्ति जताते हुए विभाग द्वारा जारी टेंडर को निरस्त करवा दिया था।
अब एक बार फिर ऐसे ही मामले के उजागर होने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और जांच के बाद बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
Leave a Reply