Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

“स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान : किशनगंज जिले में महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य सुरक्षा की नई पहल।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

महिला स्वास्थ्य को केंद्र में रखकर बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” विशेष अभियान ने किशनगंज जिले में रफ्तार पकड़ ली है। यह अभियान आगामी 02 अक्टूबर 2025 तक लगातार चलेगा। इसके अंतर्गत जिले के प्रत्येक प्रखंड में महिलाओं और किशोरियों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श, गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग, एचपीवी टीकाकरण और आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँच रही है पहल

प्रखंड स्तर के सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिदिन जांच शिविर, टीकाकरण सत्र और परामर्श सेवाएँ दी जा रही हैं। गाँव-गाँव तक इस अभियान की पहुँच सुनिश्चित करने के लिए आशा कार्यकर्ता, एएनएम और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। लक्ष्य है कि जिले की कोई भी महिला या किशोरी इस योजना से वंचित न रहे।

बीमारियों की रोकथाम और एचपीवी टीका

अभियान के दौरान महिलाओं का कैंसर, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, एनीमिया और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जांच की जा रही है। साथ ही, किशोरियों को गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव हेतु एचपीवी वैक्सीन निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।
सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि “यह सुविधा अब गाँव और विद्यालय स्तर तक उपलब्ध है। इसका उद्देश्य बेटियों और माताओं को गंभीर बीमारियों से सुरक्षित करना है।”

आयुष्मान भारत कार्ड से आर्थिक सुरक्षा

स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ महिलाओं एवं किशोरियों का आयुष्मान भारत कार्ड भी बनाया जा रहा है। इस कार्ड के माध्यम से भविष्य में उन्हें गंभीर बीमारियों के उपचार की सुविधा निःशुल्क मिल सकेगी।
जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि “यह अभियान केवल स्वास्थ्य जांच तक सीमित नहीं है, बल्कि आर्थिक रूप से भी महिलाओं को मजबूत कर रहा है। आयुष्मान कार्ड से अब गरीब परिवार भी बिना किसी आर्थिक दबाव के इलाज करा पाएंगे।”

सामूहिक प्रयासों से बनेगा अभियान सफल

गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. उर्मिला कुमारी ने बताया कि विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य संस्थानों में लगातार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि “जब हर परिवार इस पहल को अपनी जिम्मेदारी समझकर इसमें सहयोग करेगा, तभी यह अभियान सफल होगा और जिला एक स्वस्थ एवं सुरक्षित भविष्य की ओर बढ़ेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *