Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर गलगलिया थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

गलगलिया थाना परिसर में आगामी दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने की।

बैठक में समाज के विभिन्न तबकों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इसमें भाजपा जिला प्रवक्ता अरुण सिंह, शैलेन्द्र सिंह, जय झा, मो. जाहिदुर हमान, अजित राम, उमेश तुड्डू तथा छोटा बाबू वेद प्रकाश समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता और सम्मानित नागरिक शामिल थे।

चर्चा के दौरान दुर्गा पूजा के अवसर पर कानून-व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और सुरक्षा प्रबंधन पर विशेष जोर दिया गया। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि, चोरी-छिनतई अथवा अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्णय लिया गया।

बैठक में यह भी तय किया गया कि पूजा पंडालों में शांति, भाईचारे और आपसी सहयोग का वातावरण बनाए रखने के लिए स्थानीय लोग प्रशासन को हर संभव सहयोग देंगे। सभी सदस्यों ने भरोसा दिलाया कि पर्व को लेकर पूरे क्षेत्र में शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *