Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शारदीय नवरात्र का शुभारंभ: मां शैलपुत्री की पूजा के साथ कलश स्थापना आज।

सारस न्यूज़, अररिया।

सोमवार से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है। पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के साथ भक्त कलश स्थापना करेंगे। नवरात्र को लेकर शहर के मंदिरों और घरों में सुबह से ही धार्मिक माहौल बना हुआ है।

पूजा सामग्री, वस्त्र, फल और बर्तनों की खरीदारी के लिए बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। दुकानों और सड़कों पर लोगों की आवाजाही से पूरा दिन बाजार गुलजार रहा। विभिन्न पूजा समितियां अपने-अपने पंडालों में कलश स्थापना की तैयारियों में व्यस्त दिखाई दीं। मंदिरों को आकर्षक तोरण द्वार और सजावट से सजाया गया है, जिससे भक्तिमय वातावरण बन गया है।

मां दुर्गा का हाथी पर आगमन और प्रस्थान

मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर के साधक श्री नानू बाबा ने बताया कि इस बार माता रानी हाथी पर सवार होकर पधार रही हैं और विदाई भी हाथी पर ही होगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हाथी की सवारी समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक है। माता का इस रूप में आगमन और प्रस्थान भक्तों के दुख-दर्द और रोगों का नाश कर उन्हें सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करेगा।

इन मंदिरों में हो रही दुर्गा पूजा

जिला मुख्यालय के दस प्रमुख दुर्गा मंदिरों में इस बार भी पूजा-अर्चना का आयोजन हो रहा है। इनमें शास्त्री नगर दुर्गा मंदिर, ठाकुरबाड़ी दुर्गा मंदिर, अररिया आरएस दुर्गा मंदिर, जयप्रकाश नगर दुर्गा मंदिर, आश्रम दुर्गा मंदिर, समिति दुर्गा मंदिर, आड़गरा दुर्गा मंदिर, पुराना मंडल कारा दुर्गा मंदिर, माता स्थान दुर्गा मंदिर और अररिया कोट दुर्गा मंदिर शामिल हैं। इसके अलावा, प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में भी भक्त बड़ी संख्या में जुटकर माता की आराधना कर रहे हैं।

मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में विशेष अनुष्ठान

विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में नवरात्र के अवसर पर रोजाना विशेष पूजा-अर्चना और पुष्पांजलि का आयोजन किया जाएगा। साधक स्वामी सरोजानंद उर्फ नानू बाबा ने बताया कि प्रत्येक दिन शाम 7:30 बजे से पूजा-अर्चना की शुरुआत होगी, जो पूरे नवरात्रि तक चलेगी। सप्तमी, अष्टमी और महानवमी को विशेष भोग भी अर्पित किया जाएगा। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *