Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रतिमा विसर्जन जुलूस में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर से दबकर युवक की मौत।

सारस न्यूज़, अररिया।


भरगामा थाना क्षेत्र के कुशमौल पंचायत में रविवार की शाम विश्वकर्मा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक हृदयविदारक हादसा हो गया। विसर्जन जुलूस में शामिल ट्रैक्टर की चपेट में आने से 45 वर्षीय बिनोद सरदार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, कुशमौल पंचायत वार्ड संख्या 1 निवासी कमलेश्वरी सरदार का पुत्र बिनोद सरदार विसर्जन जुलूस में शामिल एक ट्रैक्टर पर सवार था। इसी दौरान वह अचानक असंतुलित होकर नीचे गिर गया और पीछे के पहिये की चपेट में आ गया। लोग उसे तुरंत इलाज के लिए महथावा ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

ट्रैक्टर मालिक फरार

हादसे के बाद ट्रैक्टर मालिक मुकेश साह शव को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया। इस घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलने पर भरगामा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया।

शव पहुंचते ही परिजनों का रोष

सोमवार दोपहर जब पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने शव को कुशमौल–छातापुर मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया। करीब तीन घंटे तक चला यह जाम राहगीरों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बना। बाद में समाजसेवियों और स्थानीय लोगों की समझाइश पर जाम हटाया गया। ग्रामीणों ने मृतक परिवार को मुआवजा देने की मांग रखी।

संघर्षपूर्ण जीवन जी रहा था मृतक

परिजनों के अनुसार, बिनोद सरदार का एक हाथ पहले से ही कटा हुआ था। इसके बावजूद वह जुगाड़ गाड़ी चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। उसकी पत्नी संजुला देवी और पांच छोटे बच्चे हैं। बिनोद की मौत से परिवार पर गहरा संकट आ गया है।

गांव में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *