Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भारत-नेपाल सीमा से जुड़े जिलों के अधिकारियों की अंतरराष्ट्रीय संयुक्त बैठक।

सारस न्यूज़,किशनगंज।

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने की तैयारियों के क्रम में आज भारत-नेपाल सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। इस बैठक का संचालन अररिया जिला प्रशासन के समन्वय से किया गया।

बैठक में किशनगंज के जिलाधिकारी श्री विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक श्री सागर कुमार, अररिया के जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी कुमार, सुपौल के जिलाधिकारी श्री सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री सारथ सहित नेपाल के मोरंग और सुनसरी जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में सीमा क्षेत्र की कानून-व्यवस्था, लगातार निगरानी व्यवस्था, अवैध गतिविधियों और तस्करी पर रोकथाम जैसे मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। साथ ही सीमा की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए दोनों देशों की पुलिस के बीच नियमित समन्वय बैठकें करने और संवेदनशील सूचनाओं के आदान-प्रदान को और अधिक प्रभावी बनाने पर सहमति बनी।

इस मौके पर जिलाधिकारी किशनगंज श्री विशाल राज ने कहा कि “निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और भयमुक्त तरीके से संपन्न कराना जिला प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है। इसके लिए सभी स्तरों पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *