Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्वच्छता ही सेवा अभियान में उमड़ी जनभागीदारी, श्रमदान से गूंजा पूरा किशनगंज।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिलेभर में गुरुवार को “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के तहत विशेष श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक दिन, एक घंटा, एक साथ थीम पर हुए इस आयोजन में प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों तक ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

सुबह 8 बजे से शुरू हुए इस अभियान में सभी प्रखंडों और ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थानों की सफाई के साथ-साथ जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए गए। इन कार्यक्रमों में स्वच्छता शपथ, पदयात्रा, हाथ धुलाई, विद्यालयों में स्वच्छता जागरूकता अभियान और सामुदायिक उत्प्रेरण जैसी गतिविधियां शामिल रहीं।

मुख्य कार्यक्रम किशनगंज प्रखंड के बेलवा पंचायत में आयोजित किया गया, जहां जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने मिलकर बेलवा बाजार परिसर की साफ-सफाई की। इसके बाद उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवा में छात्रों और शिक्षकों को व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्वच्छता के महत्व से अवगत कराते हुए शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम का अगला चरण विद्यालय से खेल मैदान तक स्वच्छता जागरूकता पदयात्रा रहा। खेल मैदान पहुंचकर जिला पदाधिकारी, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दिया।

इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

यह अभियान जिले में स्वच्छ भारत मिशन और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को जनभागीदारी के माध्यम से और मजबूत करने का एक बड़ा कदम साबित हुआ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *