Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सीमांचल की आवाज बने ओवैसी, अररिया में गरजते हुए बोले—अब जनता खुद तय करेगी अपना भविष्य

प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।

बिहार में चुनावी माहौल चरम पर है और इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार देर शाम अररिया सदर प्रखंड के गैयारी पंचायत भवन के पास स्थित मैदान में एक जोरदार जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत इन तीखे शब्दों से की—”चुनावी माहौल है, शैतान आयेंगे, गुमराह करेंगे। लेकिन आपको क्या कहना है… आइ लव मोहम्मद।”

इससे पहले AIMIM के सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक जीरो माइल फोरलेन पर उनके इंतजार में घंटों खड़े रहे। हालांकि ओवैसी का पूर्व नियोजित कार्यक्रम जोकीहाट के तारण में था, जहां सभा समाप्त करने के बाद वे शाम करीब 7:30 बजे जीरो माइल पहुंचे। तय रूट के अनुसार उन्हें चांदनी चौक और गोढ़ी चौक होते हुए गैयारी पहुंचना था, लेकिन समय की कमी के कारण वे सीधे गैयारी पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।

सभा में ओवैसी ने एनडीए और महागठबंधन दोनों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता देख रही है कि कौन किसे कामयाब करना चाहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि शीर्ष पर बैठे नेता जनता को इधर-उधर की बातों से गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे हक और इंसाफ की लड़ाई लड़ने वाली AIMIM को वोट दें।

ओवैसी ने सीमांचल के अधूरे विकास की बात करते हुए कहा, “आपके विश्वास और वोट से ही हम सीमांचल को आगे ले जाएंगे।” उन्होंने AIMIM को गरीबों, वंचितों और अल्पसंख्यकों की आवाज बताया और दो प्रमुख दलों पर आरोप लगाया कि वे केवल चुनावी मौसम में सीमांचल आते हैं और वोट लेकर चले जाते हैं, लेकिन गरीबी, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर कोई गंभीर प्रयास नहीं करते।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा, “दिल्ली से कहते हैं ना मैं खाऊंगा, ना खाने दूंगा— लेकिन बिहार में मेरे लोग खा सकते हैं और लूट-खसोट कर सकते हैं।” उन्होंने सरकारी कार्यालयों में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए कहा कि AIMIM इस लड़ाई को आगे बढ़ा रही है।

उन्होंने सीमांचल में बांग्लादेशी घुसपैठ के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “अगर घुसपैठिए हैं, तो उन्हें निकाला क्यों नहीं गया? कितनों को पकड़ा गया है?” उन्होंने केंद्र सरकार से जवाब मांगा और कहा कि सीमांचल के लोग यहीं के हैं, कोई बाहरी नहीं।

सभा में ओवैसी ने सीमांचल के लोगों को नेतृत्व की जिम्मेदारी लेने की अपील की: “आप पढ़े-लिखे हैं, आप लीडर बनिए। सीमांचल को रास्ता दिखाइए। देश आपसे पूरा होगा।” उन्होंने कहा कि AIMIM सीमांचल के गरीबों की सेवा में समर्पित है और अब समय आ गया है कि लोग अपने भविष्य का फैसला खुद करें, न कि पटना में बैठे कुछ लोग।

सभा के अंत में ओवैसी अपने काफिले के साथ पूर्णिया की ओर रवाना हुए। मौके पर AIMIM के जिलाध्यक्ष मो. मुर्शीद, राशिद अनवर सहित दर्जनों नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *