सारस न्यूज़, किशनगंज।
रेबीज एक गंभीर संक्रामक रोग है, जो पालतू एवं आवारा कुत्तों के काटने या खरोंचने से मनुष्यों तक पहुँचता है। यह रोग एक बार लक्षण प्रकट होने पर लगभग असाध्य माना जाता है। ऐसे में, समय पर किया गया टीकाकरण ही जीवन रक्षक उपाय है।
इसी दिशा में बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 में पूरे राज्य में रेबीज नियंत्रण एवं उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक जिले में निःशुल्क टीकाकरण शिविर और जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में अनुमंडल स्तरीय पशु चिकित्सालय, लाइन मुहल्ला, किशनगंज में दिनांक 28 सितम्बर 2025 (रविवार) को प्रातः 08:00 बजे से संध्या 05:00 बजे तक निःशुल्क टीकाकरण एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्य—
- रेबीज रोग की रोकथाम एवं उन्मूलन।
- मानव एवं पशु जीवन की सुरक्षा।
- समाज में रोग के प्रति जागरूकता और सतर्कता बढ़ाना।
जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने पालतू श्वानों को इस शिविर में अवश्य लेकर आएँ और निःशुल्क टीकाकरण करवाकर इस जनहित अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।