सारस न्यूज़, किशनगंज।
शारदीय दुर्गा पूजा-2025 के अवसर पर जिले में कानून-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन 22 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक होगा, जिसके अंतर्गत सप्तमी से लेकर विजयादशमी तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे तथा 03 अक्टूबर 2025 को प्रतिमा विसर्जन निर्धारित है।
जिलाधिकारी ने सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि—
- अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर सतत गश्ती एवं निगरानी सुनिश्चित करें।
- भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए।
- किसी भी प्रकार की छोटी-सी घटना को भी गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि त्योहार के दौरान जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी, डीजे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, और नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने अथवा आपत्तिजनक पोस्ट करने की संभावनाओं को देखते हुए साइबर पुलिस को विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों को चेतावनी दी गई कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं होगी और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई होगी।
प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए गए कि—
- जिला मुख्यालय स्तर पर विसर्जन घाटों पर प्रशिक्षित गोताखोर तैनात किए जाएँगे।
- प्रखंड स्तर पर गोताखोरों की व्यवस्था प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी करेंगे, जिसका पर्यवेक्षण अनुमंडल पदाधिकारी करेंगे।
- सिविल सर्जन, किशनगंज को निर्देशित किया गया है कि वे सभी प्रमुख विसर्जन स्थलों पर एम्बुलेंस, मेडिकल टीम और जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त, जिला नियंत्रण कक्ष (फोन – 06456-225152) 28 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक लगातार सक्रिय रहेगा।
बैठक में एडीएम श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री जफर आलम, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनिकेत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी वर्चुअल माध्यम से भी जुड़े रहे।