प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज, रविवार: कला एवं संस्कृति मंच ठाकुरगंज के तत्वावधान में देश के महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की 118वीं जयंती समारोह अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया। यह आयोजन ठाकुरगंज नगर के वार्ड संख्या दो स्थित ठाकुरगंज क्लब मैदान में स्थापित भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, जिसमें भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष नरेश साह, नगर महामंत्री चंद्रकांत गौतम, आर. के. मेमोरियल पब्लिक स्कूल के निदेशक ललन पोद्दार और ठाकुरगंज क्लब के कप्तान विशाल राय समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। सभी ने बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और उनके बलिदान को नमन किया।
इस अवसर पर आर. के. मेमोरियल पब्लिक स्कूल के निदेशक ललन पोद्दार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह का जन्म 28 सितम्बर 1907 को पंजाब के लायलपुर जिले के बंगा गांव (जो अब पाकिस्तान में है) में हुआ था। उन्होंने बहुत ही कम उम्र में देश की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। श्री पोद्दार ने भगत सिंह के संघर्ष, साहसिक कार्यों और क्रांतिकारी विचारों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए छात्रों से आग्रह किया कि वे उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं और देशहित में कार्य करें।
भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष नरेश साह ने शहीद-ए-आज़म के योगदान को याद करते हुए कहा कि भगत सिंह ने मात्र 23 वर्ष की उम्र में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ साहसिक कदम उठाकर देश की आज़ादी की नींव को मजबूत किया। उनका जीवन आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों और छात्रों से अपील की कि वे भगत सिंह के विचारों को आत्मसात करें और उनके सपनों का भारत बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
नगर महामंत्री चंद्रकांत गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि शहीद भगत सिंह की शहादत और उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने स्वतंत्रता संग्राम के समय थे। उन्होंने कहा कि यदि आज का समाज उनके क्रांतिकारी और समाज सुधारक दृष्टिकोण को अपनाए, तो देश को एक नई दिशा मिल सकती है।
कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीद-ए-आज़म को श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित नागरिकों ने यह संकल्प लिया कि वे भगत सिंह के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज और राष्ट्रहित में कार्य करेंगे।


