• Sun. Sep 28th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार चुनाव 2025: अमित शाह ने बदला गेमप्लान, अब ‘225 नहीं, 160+ सीटों पर BJP-NDA की नजर।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक हलचलें तेज़ हो गई हैं। अब तक जहां एनडीए गठबंधन का नारा था—”2025 में 225 और फिर से नीतीश”, वहीं अब केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह ने सीट टारगेट को यथार्थ की ज़मीन पर लाते हुए इसे 160+ पर फोकस कर दिया है।

पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने स्पष्ट संकेत दिया कि पार्टी अब लगभग दो-तिहाई बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने की रणनीति पर काम कर रही है। इससे पहले जेडीयू और एनडीए के अन्य नेता 225 सीटों के मिशन की बात कर रहे थे।

सूत्रों के मुताबिक, यह बदलाव अचानक नहीं हुआ है। इसे ग्राउंड रिपोर्ट, खुफिया इनपुट और आंतरिक सर्वे के आधार पर रणनीतिक रूप से तय किया गया है। पार्टी को यह महसूस हो रहा है कि 225 का आंकड़ा ज़्यादा महत्वाकांक्षी हो सकता है, और ज़मीनी सच्चाई को देखते हुए अब फोकस वास्तविक लक्ष्य पर है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बदलाव से एक ओर बीजेपी अपने कैडर में उत्साह बनाए रखने की कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी ओर सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे की संभावनाओं को भी संतुलित करने की रणनीति अपनाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *