सारस न्यूज़, अररिया।
हजारों श्रद्धालुओं ने लिया महाभोग का प्रसाद
किशनगंज शहर स्थित समिति दुर्गा मंदिर में रविवार की देर शाम नवरात्रि उत्सव के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना और भव्य आरती का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रसिद्ध खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर के साधक नानु बाबा ने मां दुर्गा की विधिवत पूजा कर आरती सम्पन्न कराई।
पूजा स्थल पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए और भक्तिमय वातावरण में मां के जयकारे गूंजते रहे। पूजा के बाद मंदिर प्रांगण में मां दुर्गा को महाभोग अर्पित किया गया। इसके उपरांत महाभोग का प्रसाद भक्तों के बीच वितरित किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी आस्था और उल्लास के साथ भाग लिया।
नानु बाबा ने बताया कि समिति दुर्गा मंदिर के सदस्यों के विशेष आमंत्रण पर वे यहां आए और मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की उपासना संपन्न कराई। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के इस पर्व पर मां की आराधना करने से साधक को बल, बुद्धि और संपन्नता की प्राप्ति होती है।
पूरे आयोजन में जिले के विभिन्न हिस्सों से आए भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। इस मौके पर पंडित ललित नारायण झा, अभिजीत ऐनी दा सहित कई मंदिर कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका में रहे और पूजा की व्यवस्था को सफल बनाने में योगदान दिया।