सारस न्यूज, वेब डेस्क।
खगड़ा के कालू चौक से मेला कैंपस होते हुए पासवान टोला तक जाने वाली मुख्य सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों को रोज़ाना आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह मार्ग क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की रोज़मर्रा की आवाजाही का प्रमुख रास्ता है। लेकिन सड़क की दयनीय स्थिति ने आमजन की राह मुश्किल कर दी है। खासतौर पर बरसात के दिनों में हालात और भी बदतर हो जाते हैं। पानी भरने से गड्ढे दिखाई नहीं देते, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग की मरम्मत को लेकर कई बार नगर परिषद और जिला प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों ने सड़क निर्माण की मांग को दोहराते हुए प्रशासन से जल्द से जल्द स्थायी समाधान की मांग की है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।