सारस न्यूज़, अररिया।
–गांव से शहर तक भक्तिभाव का माहौल
-पंडालों की रौनक और रोशनी ने खींचा श्रद्धालुओं का ध्यान
शारदीय नवरात्र के सप्तमी पर्व पर सोमवार को पूरे जिले में धार्मिक उल्लास और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही मंदिरों और पूजा पंडालों के पट खुलने का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। महिलाओं और बच्चों में उत्साह का विशेष नजारा देखने को मिला। मां के दर्शन के लिए जैसे ही पट खोला गया, वैसे ही भक्तों की भीड़ उमड़कर मंदिर प्रांगण और सड़कों तक फैल गई।
पूरे शहर में जयकारों और भक्ति गीतों की गूंज सुनाई देने लगी। रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमगाते पंडालों और आकर्षक प्रतिमाओं ने भक्तों का मन मोह लिया। दिनभर पूजा-अर्चना, आरती और भजन-कीर्तन का सिलसिला चलता रहा, जो देर रात तक जारी रहा। भीड़ के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई, लेकिन सुरक्षा और विधि-व्यवस्था के लिए पुलिस बल लगातार मुस्तैद रहा।
मां कालरात्रि की आराधना, आज होगा महागौरी का पूजन
नवरात्र की सप्तमी पर मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की भव्य पूजा-अर्चना की गई। मंदिरों में आयोजित विशेष अनुष्ठानों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। परंपरा के अनुसार सप्तमी की रात निशा पूजन का आयोजन किया गया, जिसका धार्मिक महत्व बेहद खास माना जाता है।
मंदिर के मुख्य पुजारी की देखरेख में मध्यरात्रि के समय शुरू हुए इस पूजन में मंत्रोच्चार और धार्मिक क्रियाओं के बीच विशेष बलि दी गई। मान्यता है कि इस अनुष्ठान का दर्शन करने मात्र से ही भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं और मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
पूरे शहर में दुर्गा सप्तशती का पाठ और दुर्गा भक्ति गीत गूंजते रहे। बड़ी संख्या में लोग फलाहार व्रत में शामिल हुए, वहीं कई श्रद्धालु जल पर रहकर मां की आराधना करते दिखे। आज अष्टमी तिथि पर मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा विधि-विधान के साथ की जाएगी।