• Wed. Oct 1st, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में डेयरी फार्मिंग और वर्मी कम्पोस्ट प्रशिक्षण पूरा, 32 प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाण-पत्र।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज प्रखंड परिसर के भेड़ियाडांगी स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित 31 दिवसीय डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण प्रशिक्षण का आज सफल समापन हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय विधायक इजहारूल हुसैन एवं संस्थान के निदेशक सुजीत कुमार दास ने संयुक्त रूप से 32 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किए।

विधायक ने आत्मनिर्भरता पर दिया जोर
अपने संबोधन में विधायक इजहारूल हुसैन ने कहा कि डेयरी फार्मिंग और वर्मी कम्पोस्ट निर्माण ग्रामीण युवाओं और युवतियों के लिए स्वरोजगार का मजबूत माध्यम है। उन्होंने बताया कि दूध और उससे बने उत्पादों की हर क्षेत्र में लगातार मांग बनी हुई है। डेयरी फार्मिंग न केवल स्व-रोजगार का अवसर देता है बल्कि इससे अन्य लोगों को भी रोजगार से जोड़ा जा सकता है। उन्होंने प्रशिक्षुओं से आह्वान किया कि वे सीखे गए कौशल का उपयोग करके अपने परिवार और समाज को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाएं।

संस्थान निदेशक ने दी विस्तृत जानकारी
निदेशक सुजीत कुमार दास ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान पशुपालन के विभिन्न पहलुओं—पशु स्वास्थ्य, चारा प्रबंधन, पौष्टिक आहार, बैंकिंग सुविधाएँ, सरकारी योजनाएँ, गव्य विकास योजना और ऋण परियोजना रिपोर्ट तैयार करने की विधि—के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि संस्थान ग्रामीण युवाओं को निःशुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध कराकर विभिन्न प्रकार के रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान करता है।

कार्यक्रम में हुई सहभागिता
समापन कार्यक्रम में इमाम अली चिन्टू, संकाय सदस्य मो० अजमल यजदानी, सुभाष कुमार मंडल, कार्यालय सहायक रवींद्र कुमार, पंकज कुमार, रघुनंदन प्रसाद सिंह, प्रशिक्षक और संस्थान के सभी कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *