राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज शहर में दुर्गा पूजा के नौवें दिन महानवमी के अवसर पर मां दुर्गा के मंदिरों और पूजा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की गई, जो अपने भक्तों को हर प्रकार की सिद्धि प्रदान करती हैं।*पूजा पंडालों में उत्सव का माहौल*पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जो भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। रंग-बिरंगी लाइटिंग और फूलों की सजावट से पूजा पंडालों का माहौल और भी भव्य हो गया। भक्तों ने मां दुर्गा की आराधना कर अपने परिवार के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।