सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
किशनगंज जिले के बाहदुरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 565 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) बरामद किया है। साथ ही एक स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक किशनगंज के अनुसार, दिनांक 30 सितंबर को बाहदुरगंज थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो वाहन में ब्राउन शुगर की तस्करी की जा रही है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन WB74Y0137 को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान 565 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई—
- मो० जाबिर (42 वर्ष), निवासी बाहदुरगंज, किशनगंज।
- मो० सुल्तान (30 वर्ष), निवासी बाहदुरगंज, किशनगंज।
- मो० एजाज (32 वर्ष), निवासी पौआखाली, किशनगंज।
- उत्तम कुमार (26 वर्ष), निवासी पौआखाली, किशनगंज।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
इस अभियान में एसडीपीओ इस्लामपुर, बाहदुरगंज थाना प्रभारी, कोचाधामन थाना प्रभारी, पोठिया थाना प्रभारी समेत कई पुलिस अधिकारी और तकनीकी शाखा की टीम शामिल रही।
किशनगंज पुलिस का कहना है कि जिले में नशे के कारोबार पर सख्ती से नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।