राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बीएसएनएल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बीएसएनएल कर्मचारियों द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का उद्देश्य लोगों को बीएसएनएल की सेवाओं और उनके महत्व के प्रति जागरूक करना था।
रैली की शुरुआत बीएसएनएल कार्यालय से हुई और यह शहर के बस स्टैंड, डे-मार्केट, हॉस्पिटल रोड, गांधी चौक सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः बीएसएनएल कार्यालय पर आकर संपन्न हुई।
इस अवसर पर बीएसएनएल के जेटीओ प्लानिंग अंजार आलम, एसडीई बहादुरगंज समशजे, जेटीओ मोबाइल राजीव रंजन, जेटीओ मार्केटिंग शिवप्रसाद सिंह, जेटीओ ठाकुरगंज अंकुर दास, जेई मोहम्मद अंसारी, अकाउंटेंट राकेश झा, टीटी अनीश कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।