सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को 4,233 करोड़ रुपये की लागत से जनसुविधा एवं विकास से जुड़ी अनेक योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं लोकार्पण किया। इनमें पटना जिले के 23 प्रखंडों में 191 योजनाएं शामिल हैं, जिनकी कुल लागत 388.63 करोड़ रुपये से अधिक है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना व पंचायत सरकार भवन से संबंधित कई योजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन किया गया। कन्या विवाह मंडप योजना के तहत 27.50 करोड़ रुपये की लागत से 55 विवाह मंडपों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इसके अलावा 245.23 करोड़ रुपये की लागत से 98 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास तथा 115.90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 38 पंचायत सरकार भवनों का उद्घाटन किया गया।
कन्या विवाह मंडप योजना का उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों को बेटियों की शादी के लिए एक सम्मानजनक एवं सुविधाजनक स्थान उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें शादी के खर्चों में भी राहत मिले। वहीं, पंचायत सरकार भवन ग्राम पंचायत सचिवालय के रूप में संचालित होंगे, जहां विभिन्न विभागों से जुड़े कर्मियों के कार्यालय चलेंगे। इन भवनों में लोक सेवाओं का अधिकार केंद्र, पोस्ट ऑफिस, बैंक शाखा, सुधा होल-डे मिल्क पार्लर जैसी सुविधाएं भी जनता को मिलेंगी।
पंचायत सरकार भवन का उपयोग जरूरत पड़ने पर बाढ़ एवं प्राकृतिक आपदाओं में राहत कार्य के लिए भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इसे ग्रामीण विकास और आमजन की सुविधा के लिहाज से एक महत्वपूर्ण पहल बताया।