सारस न्यूज़, अररिया।
जिले में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई।
समाहरणालय परिसर स्थित परमान सभागार में आयोजित इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी कुमार सहित विभिन्न वरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने दोनों महान विभूतियों के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी श्री अनिल कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी द्वारा बताए गए सत्य, अहिंसा और शांति के मार्ग आज भी समाज के लिए सबसे अधिक प्रासंगिक हैं। उन्होंने अपील की कि हर व्यक्ति इन आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करे तथा समाज को सौहार्द और भाईचारे के पथ पर आगे बढ़ाने में योगदान दे।
उन्होंने यह भी कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी की सादगी, ईमानदारी और “जय जवान, जय किसान” का नारा आज भी देश के लिए मार्गदर्शक है। इन महान नेताओं की शिक्षाओं को अपनाकर ही हम एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।
इस मौके पर अपर समाहर्ता अररिया श्री अनिल कुमार, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी भी मौजूद थे।