सारस न्यूज़, अररिया।
नीलकंठ पक्षी के दर्शन को लेकर हर वर्ष दशहरा के अवसर पर भक्तों में विशेष आकर्षण रहता है। मान्यता है कि इस पक्षी के दर्शन से सभी मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं। अररिया स्थित विश्वप्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी काली मंदिर परिसर में इस वर्ष भी नीलकंठ के दिव्य दर्शन को लेकर अद्भुत श्रद्धा और उत्साह देखने को मिला।हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और नीलकंठ पक्षी का आशीर्वाद प्राप्त किया। परंपरा के अनुसार, मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक नानु बाबा ने विशेष अनुष्ठान के साथ नीलकंठ को उराया। उनका कहना है कि दशहरा पर्व पर यह पक्षी भगवान शिव का दूत माना जाता है और इसके दर्शन को सौभाग्य का प्रतीक समझा जाता है।नानु बाबा ने बताया कि दशहरे के दिन नीलकंठ को देख लेने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है और जीवन में शुभ कार्यों की निरंतरता बनी रहती है। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और आज भी श्रद्धालु उसी आस्था के साथ इस अनुष्ठान में शामिल होते हैं।कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में धार्मिक माहौल देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने माता खड्गेश्वरी की पूजा-अर्चना के साथ नीलकंठ दर्शन का महत्व समझा और अपने दिन को मंगलमय होने की कामना की। मौके पर किमी आनंद उर्फ भैरव पांडे, शशिकांत दुबे, रामजिनिश पासवान, शंकर माली, दीपक वर्मा, गुड्डू सिंह, विकास सिंह, अरुण मिश्रा, मनोज मिश्रा, किशन भगत, धर्मेंद्र, हीरा सहित कई स्थानीय श्रद्धालु व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।