राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत अलवाबाड़ी गांव स्थित मदरसा में जन सुराज पार्टी की नेत्री डॉ. तारा श्वेता आर्या ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा के प्रति बच्चों का हालचाल जाना और मदरसा में पढ़ रहे लगभग 200 बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए।
शिक्षा के प्रति जागरूकता का मिशन
डॉ. तारा श्वेता आर्या ने बताया कि जन सुराज पार्टी के सुप्रीमो प्रशांत किशोर का मिशन है कि बच्चों और आम लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के देश और समाज का विकास संभव नहीं है। जीवन में शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है और इसके बिना हम अधूरे हैं।
शिक्षा के महत्व पर जोर
उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही हम अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें और नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण करें। इस अवसर पर मदरसा के बच्चे और शिक्षक उपस्थित थे।