राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के दौला पंचायत अंतर्गत पोरलाबारी गांव में ठनका गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान तनवीर आलम के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब तनवीर खेत की ओर जा रहा था। अचानक आए तेज आंधी-तूफान के दौरान ठनका गिरा और वह उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक तनवीर की जान जा चुकी थी। इस हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया।