• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नक्सलबाड़ी में एसएसबी का वृक्षारोपण अभियान।


सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।

नक्सलबाड़ी : 8वीं वाहिनी एसएसबी खपरैल सुबलजोत के कमांडेंट मितुल कुमार के मार्गदर्शन में ‘वृक्षारोपण अभियान’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वाहिनी मुख्यालय परिसर में आयोजित हुआ।

अभियान का आयोजन 8वीं वाहिनी एवं अणुव्रत समिति सिलीगुड़ी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। समिति के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय हास्य व्यंग्य के कवि करण सिंह जैन की उपस्थिति में यह कार्यक्रम अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के चौथे दिन, आनंद कुमार की प्रेरणा से पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर वाहिनी परिसर में लगभग 100 पेड़ लगाए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमांडेंट मितुल कुमार ने अणुव्रत समिति के कार्यों की सराहना की। संस्था की ओर से कमांडेंट मितुल कुमार और उप कमांडेंट ओमप्रकाश को पारंपरिक खादा पहनाकर सम्मानित किया गया।

इसके बाद अणुव्रत समिति के अध्यक्ष करण सिंह जैन सहित सभी सदस्यों का कमांडेंट ने स्वागत किया और वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “पर्यावरण का संतुलन बिगड़ने से धरती को भारी नुकसान हो रहा है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।”

इस कार्यक्रम में वाहिनी के समस्त अधिकारी एवं जवानों के साथ-साथ समाजसेवी रविन्द्र जैन और दीपज्योति चक्रवर्ती भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *