Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में डीएम की अध्यक्षता में चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक, फेक न्यूज पर सख्त रुख।

सारस न्यूज, किशनगंज।


बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के बाद किशनगंज जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की गई।

बैठक में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आदर्श आचार संहिता के तहत 24 घंटे के भीतर सभी सरकारी भवनों — विशेषकर पंचायत सरकार भवन, स्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड कार्यालय आदि — से चुनाव प्रचार संबंधी बैनर, पोस्टर एवं अन्य प्रचार सामग्री तत्काल प्रभाव से हटा दी जाए।

जिला पदाधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्यों की समयबद्ध और पारदर्शी समीक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी कोषांग नोडल अधिकारी अपनी रिपोर्ट तय समय पर संबंधित विभाग को भेजें। साथ ही, निर्वाचन दर सूची के अनुसार आवश्यक सामग्री की खरीद की जा सकती है और FST (फ्लाइंग स्क्वॉड टीम) की व्यवस्था पूरी तरह सक्रिय एवं प्रभावी रखी जाए।

डीएम ने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जो सभी कर्मियों के लिए अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त, आगामी चुनाव में महिला बूथ, पीडब्ल्यूडी बूथ, मिक्स बूथ, आदर्श मतदान केंद्र एवं यूथ बूथ के गठन पर भी चर्चा की गई।

फेक न्यूज और पेड न्यूज पर प्रशासन की सख्ती
जिला पदाधिकारी श्री राज ने बताया कि चुनाव की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए फेक न्यूज एवं पेड न्यूज पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए जिले के यूट्यूबर, ऑनलाइन मीडिया प्रतिनिधि और स्थानीय न्यूज चैनलों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक का उद्देश्य निष्पक्ष, निर्भीक एवं आदर्श आचार संहिता के अनुरूप समाचार प्रसारण सुनिश्चित करना होगा।

बैठक के अंत में डीएम ने दोहराया कि सभी अधिकारी आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें और चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *