Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता रैली: एम.एस. रहारिया खुट्टी के बच्चों ने दिया समाज को संदेश।

सारस न्यूज़, पूर्णिया

मध्य विद्यालय रहारिया खुट्टी, प्रखंड श्रीनगर, पूर्णिया में 9 अक्टूबर 2025 को मानसिक स्वास्थ्य एवं भावनात्मक संतुलन पर आधारित जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कक्षा 6 से 8 तक के लगभग 200 विद्यार्थियों ने जोश और उमंग के साथ भाग लिया।

रैली का मुख्य उद्देश्य समाज को यह संदेश देना था कि मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही आवश्यक है। विद्यार्थियों ने हाथों में रंग-बिरंगे पोस्टर और नारे लेकर पैदल मार्च किया। उनके पोस्टरों पर लिखे संदेशों में प्रेरक वाक्य शामिल थे–

“मन की शांति ही सबसे बड़ी संपत्ति”,
“तनाव छोड़ो, विश्वास जोड़ो”,
“स्वस्थ मन से ही स्वस्थ तन संभव”,
“मुस्कान उम्मीद की पहचान है”


कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री योगेंद्र विश्वास और वर्ल्डबीइंग इंडिया फाउंडेशन से जुड़े श्री नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलती जीवनशैली में मानसिक सुदृढ़ता उतनी ही अहम है जितनी शारीरिक मजबूती। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी इसी तरह सामाजिक संदेश प्रसारित करने का आह्वान किया।

रैली की सफलता में शिक्षकों और सहयोगियों का विशेष योगदान रहा। इनमें श्रीमती बीनू, मोहम्मद तारिक अनवर, आलोक कुमार, अबू सलीम, राकेश कुमार, नेहा आनंद, नीलू हेमब्रम, प्रीति झा, गुड्डू कुमार और साधना कुमारी शामिल रहे। इन सभी ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया और उन्हें विषय की गहराई समझाई।

यह रैली विद्यालय के पोषक क्षेत्र उदयनगर के विभिन्न मोहल्लों और समुदायों से होकर गुजरी। स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक छात्रों का स्वागत किया और उनके प्रयासों की प्रशंसा की।

एम.एस. रहारिया खुट्टी का यह अभियान साबित करता है कि यह विद्यालय केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना और सामुदायिक जिम्मेदारी की भावना भी विकसित कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *