Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ: 12 अक्टूबर से कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रतिनियुक्त कार्मिकों का प्रशिक्षण आगामी 12 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक जिले में आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण रोज़ाना प्रातः 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चलेगा। औसतन प्रतिदिन लगभग 2800 कार्मिक इसमें भाग लेंगे।

प्रशिक्षण के लिए पाँच प्रमुख शिक्षण संस्थानों को केंद्र बनाया गया है—

  • मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज (11 कक्ष)
  • इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय, किशनगंज (15 कक्ष)
  • +2 बालिका उच्च विद्यालय, किशनगंज (14 कक्ष)
  • नेशनल उच्च विद्यालय, किशनगंज (09 कक्ष)
  • उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पुराना खगड़ा, किशनगंज (10 कक्ष)

इन सभी स्थलों पर EVM और VVPAT की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध रहेगी, ताकि प्रतिभागियों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हो सके।

प्रशिक्षण की विशेषताएँ

  • सभी कार्मिक अपने यूनिक सीरियल नंबर के आधार पर निर्धारित कक्ष में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
  • प्रशिक्षण में पीठासीन पदाधिकारी और प्रथम मतदान पदाधिकारी की जिम्मेदारियों पर विशेष बल दिया जाएगा।
  • निर्वाचन आयोग द्वारा हाल ही में जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।
  • हैंड्स ऑन ट्रेनिंग” के तहत प्रतिभागियों को EVM और VVPAT का प्रत्यक्ष अभ्यास करने का अवसर मिलेगा।

व्यवस्था और सुविधाएँ

प्रशिक्षण स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था, जेनरेटर, कुर्सी-टेबल, माइक्रोफोन, प्रोजेक्टर, बैनर, फ्लैक्स, CCTV कैमरा, पेन, प्लास्टिक ट्रे, पेपर श्रेडिंग मशीन आदि की संपूर्ण व्यवस्था की गई है।
हेल्प डेस्क भी हर केंद्र पर सक्रिय रहेगा, जो कार्मिकों की शंकाओं का समाधान करेगा।

प्रतिभागियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी स्थलों पर स्वच्छ पेयजल, चाय, अल्पाहार, दोपहर का भोजन, चिकित्सीय सहायता, दवाइयाँ और सफाई कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

सुरक्षा प्रबंधन

सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रत्येक स्थल पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे। पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी रहेगी और प्रवेश द्वार पर कड़ी जाँच की जाएगी ताकि पान, गुटखा, तंबाकू जैसे नशीले पदार्थ अंदर न लाए जा सकें। यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) द्वारा विशेष निगरानी की जाएगी।

अतिरिक्त प्रावधान

प्रशिक्षण कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी ताकि संपूर्ण प्रक्रिया का रिकॉर्ड सुरक्षित रहे। कार्मिकों से अपेक्षा की गई है कि वे समय पर पहुँचें, अनुशासन बनाए रखें और मोबाइल फोन को साइलेंट मोड में रखें। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद स्थल की साफ-सफाई भी सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *