Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार विधानसभा चुनाव: अभाविप चलाएगी व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान।

सारस न्यूज, अररिया।

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की अररिया नगर इकाई द्वारा एक अहम बैठक परिषद कार्यालय, शिवपुरी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्णिया विभाग प्रमुख प्रो. एम.पी. सिंह ने की।

बैठक में आगामी नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिलेभर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रो. सिंह ने कहा कि अभाविप अपनी स्थापना के समय से ही लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करती आई है।

उन्होंने बताया कि इस बार चुनाव दो चरणों में आयोजित होंगे, जिसके लिए 16 अक्टूबर से जिले में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य आम लोगों को उनके एक-एक वोट के महत्व से अवगत कराना और 100% मतदान सुनिश्चित करना है।

प्रो. सिंह ने जानकारी दी कि जिलेभर में अभियान को सशक्त रूप से संचालित करने के लिए 20 समितियों का गठन किया जाएगा, जिनमें प्रत्येक में 5 सदस्य शामिल होंगे।

बैठक के दौरान अभाविप के कई सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें अंकित सिंहा, मनीष कुमार, सौरभ कुमार, प्रदीप ठाकुर, दीपेश कुमार, जितेंद्र विश्वास, कौशेन आलम, संतोष झा, बाबूलाल कुमार, जितेंद्र प्रियांशु, अंशु रंजन, सुजीत कुमार, मोहन कुमार, रूपेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *