Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: बॉर्डर सीलिंग और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयुक्त ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक।

सारस न्यूज, किशनगंज।

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से सोमवार को पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय एवं अंतर्राज्यीय बॉर्डर सीलिंग को लेकर की गई, जिसमें प्रमंडल अंतर्गत सभी जिलों के वरीय अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान किशनगंज के जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने जानकारी दी कि नेपाल से सटे झापा जिले के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर बैठक की जा चुकी है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिला प्रशासन के साथ भी सीमा सुरक्षा और निगरानी को लेकर आवश्यक विमर्श किया गया है।

जिला प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया कि निर्वाचन अवधि में अब तक ₹20 से ₹25 लाख की जब्ती की गई है, जिसकी जानकारी आयकर विभाग को सौंप दी गई है। यह कार्रवाई आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में की गई है।

आयुक्त महोदय ने बैठक में निर्देशित किया कि बॉर्डर क्षेत्रों विशेषकर संवेदनशील इलाकों में थाना स्तर पर नियमित बैठकें सुनिश्चित की जाएं। इसके अलावा सभी पुलिस थानों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की स्थिति एवं कार्यशीलता की तत्काल जांच और आवश्यकता अनुसार मरम्मत कराई जाए।

बैठक में अन्य जिलों के अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्राधिकार में सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था की मौजूदा स्थिति की जानकारी साझा की। चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *