Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जीविका दीदियाँ बन रहीं लोकतंत्र की सशक्त दूत, रचनात्मक तरीक़े से चला रहीं मतदाता जागरूकता अभियान।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज जिले में आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदाता जागरूकता की गूंज हर गली-मोहल्ले में सुनाई दे रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देशानुसार, SVEEP (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के तहत जीविका दीदियाँ पूरे उत्साह और रचनात्मकता के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चला रही हैं।

जीविका स्वयं सहायता समूहों की महिलाएँ नारे, रंगोली, मेंहदी, प्रभात फेरी, कैंडल मार्च, मानव श्रृंखला और डोर-टू-डोर संवाद जैसे रचनात्मक तरीक़ों से लोगों को “मेरा वोट – मेरा अधिकार” का संदेश दे रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी गलियों तक, जीविका दीदियाँ मतदान के प्रति जनजागरण की अलख जगा रही हैं।

जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनुराधा चंद्रा ने बताया कि जिले में दो लाख से अधिक जीविका दीदियाँ इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं। 20,000 से अधिक स्वयं सहायता समूह, 1,500 ग्राम संगठन और 32 संकुल संघ इस जागरूकता अभियान को जन-आंदोलन का स्वरूप देने में जुटे हैं।

दीदियाँ लोगों से संवाद करते हुए उन्हें मतदान का महत्व समझा रही हैं। “सारे काम छोड़, सबसे पहले वोट”, “पहले मतदान फिर जलपान”, “मेरा वोट – मेरा अधिकार, मेरा भविष्य – मेरा सम्मान” जैसे नारों के साथ दीदियाँ गलियों से गुजरते हुए मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी के लिए प्रेरित कर रही हैं।

इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं और युवाओं को विशेष रूप से जोड़ा जा रहा है। जो युवा पहली बार मतदान करने जा रहे हैं, उन्हें मतदान केंद्र तक पहुँचने और मतदान प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है। दीदियाँ अपने समुदाय में सामूहिक बैठकों के माध्यम से लोगों को यह समझा रही हैं कि हर वोट लोकतंत्र को मजबूत करता है

रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता और कैंडल मार्च जैसे कार्यक्रमों ने जागरूकता को उत्सव का रूप दे दिया है। महिलाएँ अपने घरों और पंचायत भवनों को लोकतंत्र की रंगोली से सजा रही हैं, वहीं बच्चे और युवा मतदान के प्रतीक चिन्ह बनाकर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।

इन जीविका दीदियों के समर्पण और रचनात्मक प्रयासों से किशनगंज जिला में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य साकार होता दिखाई दे रहा है।

अंत में जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि 11 नवंबर को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *