Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पलासी से मदनपुर तक की जर्जर सड़क बनी परेशानी का सबब, आए दिन बढ़ रहा दुर्घटनाओं का खतरा।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

पलासी से मदनपुर तक जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति दिनोंदिन बदतर होती जा रही है। सड़क की जर्जर हालत और जगह-जगह बने गड्ढों ने आम लोगों की आवाजाही को बेहद मुश्किल बना दिया है। खासकर बरसात के बाद स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क पूरी तरह तालाब जैसी नजर आने लगती है।

पलासी बाजार के समीप मांझी टोला के पास की सड़क तो मानो पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। यहां हमेशा जलजमाव की समस्या बनी रहती है, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।

इसी तरह, जोगजान भाग के पोखर के पास सड़क का रेनकट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। बरसात में सड़क की हालत और भी खतरनाक हो जाती है, जब यह हिस्सा फिसलन भरा हो जाता है।

इसके अलावा, डेहटी चौक से पहले स्थित पुलिया का एक साइड अप्रोच क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिससे यह मार्ग और भी जानलेवा बन गया है। स्थानीय लोगों की मानें तो अब तक कई बार इस ओर प्रशासन का ध्यान दिलाया जा चुका है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है।

स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके और दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *