Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दिल्ली में मारा गया बिहार का गैंगस्टर रंजन पाठक, सिग्मा गैंग का अंत।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

दिल्ली के रोहिणी इलाके में गुरुवार तड़के हुई पुलिस मुठभेड़ में बिहार के कुख्यात गैंग ‘सिग्मा एंड कंपनी’ के चार शातिर अपराधियों को ढेर कर दिया गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गैंग का सरगना रंजन पाठक भी मारा गया।सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि रंजन पाठक अपने साथियों के साथ राजधानी में छिपा हुआ है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी की, लेकिन अपराधियों ने आत्मसमर्पण करने के बजाय फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सभी चार अपराधी मारे गए।‘सिग्मा एंड कंपनी’ गिरोह पर हत्या, रंगदारी, और फिरौती जैसी कई गंभीर वारदातों में शामिल होने के आरोप थे। यह गैंग बिहार के कई जिलों में आतंक का पर्याय बन चुका था और हाल के दिनों में दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय हो गया था।मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से कई हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था पर बड़ा असर पड़ेगा, क्योंकि यह गैंग अक्सर चुनावी सीजन में हिंसक गतिविधियों को अंजाम देता रहा है।स्थानीय पुलिस अब नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है, जबकि दिल्ली और बिहार पुलिस ने इसे एक बड़ी सफलता बताया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *